भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 2-0 से हराकर किया सीरीज पर कब्ज़ा

कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने बांगलादेश को पारी और 46 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की । भारत ने बांग्लादेश को श्रृंखला में 2-0 से मात दी है। इंदौर टेस्ट भी भारत ने बांग्लादेश को 130 रनो से मात दी थी।


विराट कोहली की कप्तानी में गुलाबी गेंद से खेले गए मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की ,इससे पहले उन्होंने बेहतरीन शतक जमाया जबकि इशांत शर्मा और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बंग्लादेश को मात दी। अनुभवी मुशफिकुर रहीम 74 रन की पारी खेली उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया। रहीम ने पारी में 13 चौके भी लगाए। मुशफिकुर की प्रतिबद्ध पारी की बदौलत भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिए तीसरे दिन तक का  इंतजार  करना पड़ा । रहीम को उमेश यादव ने आउट किया उनके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई। उमेश यादव ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। पहली पारी के हीरो रहे इशांत शर्मा ने भी इस पार में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। कोहली ने 194 गेंदों पर 136 रन बनाये और वह दिन रात्रि टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की और इस तरह से 241 रन की बढ़त हासिल की। 


इशांत शर्मा 'प्लेयर ऑफ़ द  मैच' और 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' रहे


इशांत शर्मा ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सीरीज जितने में सफलता पाई। इशांत ने पहली पारी में 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए। सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' चुना गया। इशांत ने कहा की वह अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे इसी वजह से उन्हें ये सफलता हासिल हुई। साथ ही उन्होंने बॉलिंग कोच और बेटिंग कोच को भी इसका क्रेडिट दिया।


कप्तान कोहली ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है । हमारी जीत में एक और नंबर जुड़ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में ऐसे खिलाडी है जो जीत के लिए भूखे है और मौके का सही इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने जीत का श्रेय पूरी टीम के साथ  वहां मौजूद लोगो को भी दिया जो इस ऐतिहासिक जीत के गवाह बने है। 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत टॉप पर कायम



  • भारत 7 मैच में 7 जीत के साथ 360 पॉइंट 

  • ऑस्ट्रेलिया 6 मैच 3 जीत 116 पॉइंट

  • न्यूजीलैंड 2 मैच 1 जीत 60 पॉइंट

  • श्रीलंका 2 मैच 1 जीत 60 पॉइंट

  • इंग्लैंड 5 मैच 2 जीत 56 पॉइंट   

  • बाकी की टीमें बिना किसी पॉइंट के साथ इनके बाद है।