चंद्रभागा से होकर गंगा में गिर रहा सीवर

भैरव कॉलोनी के नाले से चंद्रभागा में गिर रहा सीवर केंद्र सरकार के नमामि गंगे अभियान को पलीता लगा रहा है। प्रतिदिन गंदगी चंद्रभागा से होते हुए गंगा को प्रदूषित कर रही है। नाले के कारण चारों तरफ गंदगी फैलने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। भैरव कॉलोनी में पिछले 40 वर्षों से सीवर लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण यहां बने नालों में ही घरों का सीवर छोड़ा जाता है। इस नाले को सीवर लाइन के संग टेप करने की बजाय चंद्रभागा नदी में छोड़ा गया है।


 

समीप ही चंद्रेश्वर नगर में गंगा स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इस एसटीपी में ढालवाला नाला, श्मशान घाट नाला, चंद्रेश्वर नगर का सीवर छोड़ा जाना है। मगर भैरव कॉलोनी के नाले को टैप करने की पेयजल विभाग जहमत नहीं उठा पा रहा है। स्थानीय पार्षद शकुंतला शर्मा भैरव कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव निगम की बोर्ड बैठक और जल संस्थान के अधिकारियों के समक्ष कई बार रख चुकी हैं। बावजूद इसके प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं पाई है।
भैरव कॉलोनी में घरों में ही सेप्टिक टैंक बनाने के संबंध में नगर निगम से वार्ता की जाएगी। यहां सीवर लाइन नहीं है, शीघ्र ही इस क्षेत्र में सीवर लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। दूसरा विकल्प ये है कि चंद्रभागा में गिर रहे नाले को सीवर लाइन से जोड़कर टैप किया जाएगा। संदीप कश्यप, प्रोजेक्ट मैनेजर नमामि गंगे
चंद्रभागा में छोड़ा जा रहा शोधित जल
ऋषिकेश। नमामि गंगे अभियान के तहत नालों और सीवर लाइनों को टैप करने का कार्य हो रहा है। पेयजल विभाग के अनुसार तीर्थनगरी में अधिकांश नाले टैप हो चुके हैं। कुछ जगहों में पर गंगा में गिर रहे नालों की टैपिंग शेष है। इसके लिए लक्कड़घाट में 26 एमएलडी के एसटीपी का ट्रायल चल रहा है। चंद्रेश्वर नगर में साढ़े सात एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माणाधीन है। ढालवाला चोर पानी में पांच एमएलडी के एसटीपी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही इसमें तीन महीने का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। इसके बावजूद वर्तमान में एसटीपी से शोधित जल ढालवाला पार्क और सुशीला तिवारी पार्क की बजाय चंद्रभागा नदी में छोड़ा जा रहा है।
चंद्रेश्वनगर एसटीपी का ट्रायल टला
ऋषिकेश। चंद्रेश्वर नगर नगर स्थित निर्माणाधीन साढ़े सात एमएलडी एसटीपी का ट्रायल टल गया है। पूर्व योजना के मुताबिक ट्रायल शनिवार को होना था। बीते माह अंतिम सप्ताह में हुई लगातार बारिश ने एसटीपी निर्माण का कार्य बाधित कर दिया था। इस कारण एसटीपी के ट्रायल की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। पूर्व में आला अधिकारियों ने इस एसटीपी का ट्रायल शुरू करने की तिथि 15 फरवरी रखी थी। नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप के अनुसार इस एसटीपी का ट्रायल 25 फरवरी से संभावित है।