पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल को मार्च में राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र दिया जाएगा। यह सम्मान उनके परिजन ग्रहण करेंगे। शहीद मेजर विभूति की बरसी पर उनके डंगवाल मार्ग स्थित आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ।
सुबह सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने शहीद की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। पूर्व विधायक राजकुमार, मसूरी विधायक गणेश जोशी भी शहीद के घर पहुंचे।
उन्होंने शहीद की पत्नी एवं उनकी माता से भी मुलाकात की। इस दौरान भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी, मोहन बहुगुणा, महेंद्र चमोली, मंयक खंडूरी, अनुज रोहिला आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सेना अफसर पृथ्वीराज रावत भी आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विभूति के बचपन के दोस्त मयंक खंडूरी भी मौजूद रहे।
सुबह सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने शहीद की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। पूर्व विधायक राजकुमार, मसूरी विधायक गणेश जोशी भी शहीद के घर पहुंचे।
उन्होंने शहीद की पत्नी एवं उनकी माता से भी मुलाकात की। इस दौरान भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी, मोहन बहुगुणा, महेंद्र चमोली, मंयक खंडूरी, अनुज रोहिला आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सेना अफसर पृथ्वीराज रावत भी आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विभूति के बचपन के दोस्त मयंक खंडूरी भी मौजूद रहे।
नेशविला रोड पर बनेगा शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल द्वार
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल देश के लिए शहीद हुए हैं। उनकी याद में नेशविला रोड पर शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल द्वार का निर्माण किया जाएगा। पहले यह द्वार उनके आवास के पास बनाया जाना था, लेकिन अब इसे राजपुर रोड से नेशविला रोड मुख्य मार्ग पर बनाया जाएगा।
जैश ए मोहम्मद के खिलाफ अभियान में शहीद हुए थे विभूति
मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पिछले वर्ष 18 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए थे। वर्तमान में उनके घर में मां सरोज, पत्नी नितिका और सबसे छोटी बहन वैष्णवी हैं। सबसे बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है। उनके पति विकास नौटियाल सेना में कर्नल हैं। उनसे छोटी बहन प्रियंका शादी के बाद अमेरिका में रहती हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने दी श्रद्धांजलि
शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पहली पुण्य तिथि पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने डंगवाल मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, प्रभात, पुष्कर बहुगुणा, विनोद असवाल, जीतपाल, राजेश पांथरी, मोहन खत्री आदि मौजूद रहे।
जैश ए मोहम्मद के खिलाफ अभियान में शहीद हुए थे विभूति
मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पिछले वर्ष 18 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए थे। वर्तमान में उनके घर में मां सरोज, पत्नी नितिका और सबसे छोटी बहन वैष्णवी हैं। सबसे बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है। उनके पति विकास नौटियाल सेना में कर्नल हैं। उनसे छोटी बहन प्रियंका शादी के बाद अमेरिका में रहती हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने दी श्रद्धांजलि
शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पहली पुण्य तिथि पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने डंगवाल मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, प्रभात, पुष्कर बहुगुणा, विनोद असवाल, जीतपाल, राजेश पांथरी, मोहन खत्री आदि मौजूद रहे।